जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लैब टैक्निशियन के साथ हुई मारपीट एवं निलम्बन की कार्यवाही की स्थानीय नियमित प्रयोगशाला सहायक संघ व संविदा प्रयोगशाला सहायक संघ ने घोर निन्दा की है। नियमित प्रयोगशाला सहायक संघ के जिला अध्यक्ष सुनील शिवराण ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए लैब टैक्निशियन संघ द्वारा घोषित कार्य बहिष्कार में शामिल नहीं होकर निष्ठा पूर्वक सेवाऐं देना उचित समझते हुए कार्यस्थल पर नियमित सेवाऐं दे रहे हैं तथा कार्य बहिष्कार का विरोध करते हैं।