बलात्कार व विडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी करने का मामला दर्ज

स्थानीय पुलिस थाने में एक युवती ने बलात्कार करने एवं बेचने तथा विडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी करने का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने 27 फरवरी 2020 को मेरे ननिहाल का पड़ौसी मुकेश पुत्र भोमाराम मेघवाल निवासी लुहारा, पंचायत समिति बीदासर उसे मुख्य प्रश्न दिलाने के बहाने होटल में लेकर गया तथा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ बलात्कार किया तथा ओलमा देने पर विडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी दी और रात्री में फिर दो बार बलात्कार किया। 28 फरवरी को मुकेश ने चैनाराम व दिनेश के साथ बस में बैठा दिया और जयपुर में उतर कर रेलवे स्टेशन ले गये और उसके बाद सिर दर्द की गोली दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर चैनाराम ने बताया कि वह उसे मुकेश से खरीद कर लाया है तथा रात्री को हमेशा उसके बलात्कार करता।

15 मई 2020 को मुकेश आया और चैनाराम, मुकेश व मुकेश का जीजा उगमाराम बस में बैठा कर एक शहर में ले गये, जहां पर मोतीराम मेघवाल निवासी तंवरा तहसील जायल जिला नागौर स्टाम्प खरीदकर उन पर हस्ताक्षर करवा लिये तथा कहा कि मुकेश के साथ तेरी शादी करवा दी है। 21 मार्च से सात मई तक मुकेश ने रोज रात्री को उसके साथ बलात्कार किया। 06 मई को मैने फोन कर मेरी मां को अपने बारे में जानकारी दी तो नौ मई को मेरे माता, पिता, नाना व रिश्तेदार आये, जिनके साथ मुकेश, उगमाराम, मोतीराम ने मारपीट की। फोन करने पर जायल पुलिस मौके पर पंहूची, जहां मेरे द्वारा माता पिता के साथ जाने की बात कहने पर उन्होने पीडि़ता को उसके माता पिता के साथ भेज दिया। घर पंहूचने पर नौ मई को पीडि़ता द्वारा अपने माता-पिता को अपने साथ हुए घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here