अणुव्रत समिति द्वारा कोरोना सकं्रमण काल में किये गये जनहित कार्यों की सराहना करते हुए तेरापंथ धर्मसंघ की साध्वी शासन श्री धनश्री ने कहा कि नशा मुक्ति, भु्रण हत्या की रोकथाम के लिए समिति घर-घर जा कर लोगों को जागरूक करें। समिति अध्यक्ष सांवरमल जालान ने बताया कि समिति द्वारा कोरोना काल में 202 राशन किट वितरित किये गये हैं। साध्वी शीलयशा ने कहा कि अणुव्रत नियमों का स्वयं पालन करें तथा दूसरों को भी पे्ररित करें। रतन भारतीय व कविता नाहटा ने मंगल कामना की। इस अवसर महेश तंवर, अभिषेक, गजानन्द, हेमराज उपस्थित थे।