सोमवार सुबह शहर के नया बास में बाबू छींपा के मकान का छज्जा गिर गया। रमजान का महीना होने के कारण सुबह सहरी करने के बाद घर वाले मकान के अन्दर सो रहे थे कि सुबह साढ़े नौ बजे मकान का छज्जा गिरने से धमाका हुआ। तब घर के लोग उठ कर बाहर आये और देखा कि मकान का छज्जा गिरा हुआ है और उसके नीचे खड़ी ओमनी कार व पड़ौसी सदीक राव की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर तहसीलदार अमरसिंह व पुलिस ने मौका मुआयना किया।