कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ रहे योद्धाओं व आम जन का हौंसला बुलन्द करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दीवार लेखन का कार्य किया गया। एबीवीपी के जिला संयोजक रामनिवास बुगालिया ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर दीवारों पर स्लोगन लिखने का कार्य किया गया। जिसमें प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य निधि प्रजापत, नगर मंत्री धीरज बोचीवाल, पूर्व छात्रसंघ महासचिव राहुल सामरिया, अर्पित सैन ने सहयोग किया। एबीवीपी के जिला एसएफडी संयोजक विशाल सोनी के द्वारा चलाये गये सेल्फी विद परिण्डा अभियान में प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य श्रीराम ठोलिया, अमन सोनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Great thought