
निकटवर्ती गांव अणखोल्या मेंं गांव के एक युवक की कोरोना संक्रमित होने पर जयपुर में मौत हो गई। सालासर थानाधिकारी डॉ. महेंद्र सैन ने बताया कि उनके पास चिकित्सा विभाग से जानकारी मिलते ही उन्होंने सरपंच राजेन्द्र सिंह के साथ गांव की सीमाएं सील कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। वहीं चिकित्सा विभाग से ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. रामचन्द्र रैगर के नेतृत्व में पंहूची टीम ने मृतक के परिवारजनों की स्क्रीनिंग की गई।
मृतक एलएनटी मशीन चलाने का काम करता था जो कि टीबी बीमारी से पीडि़त था। जानकारी के अनुसार मृतक लू लगने पर बीमार हुआ था, जिसने पहले सीकर दिखाया था। जिसके बाद उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक को आठ मई को ही एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, इससे पहले उसने सीकर जिले के सांवली में इलाज करवाया था। बताया जा रहा है कि गत 26 मार्च को मृतक बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव नौरंगदेसर से आया था।
कोरोना पॉजीटिव की मौत होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है तथा प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी तथा पुलिस जाप्ता गांव पंहूच चूका है। पुलिस व सरपंच राजेन्द्रसिंह ने सभी ग्रामिणों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है।