
कोरोना विजेता के घर पंहूचने पर मौहल्लेवासियों ने ताली व थाली बजा कर उसका स्वागत किया। कोरोना संक्रमण के बाद ठीक होकर चूरू से सुजानगढ़ अपने घर पंहूचे महेश माली का उसके पिता छगनलाल बागड़ी, आशीष बागड़ी, नरेन्द्र बागड़ा, पवन बागड़ा, धनराज माली, मीनू बागड़ा, भगवती बागड़ा ने ताली व थाली बजा कर स्वागत किया। मीनू बागड़ा और भगवती बागड़ा ने कोरोना विजयी महेश माली की आरती उतारी। आपकों बतादें कि महेश महाराष्ट्र के शोलापुर से आया था और आने के दिन से ही आर के गार्डन स्थित क्वारंटाइन सेन्टर में क्वारंटीन था। जिसकी रिपोर्ट आने के पश्चात 17 मई की शाम को उसे चूरू भेजा गया था।