कोरोना संक्रमण काल में क्वारंटाइन सेन्टरों पर ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं एवं क्वारंटाइन किये हुए व्यक्तियों को होम्योपैथिक दवा दी गई। राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय की होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. लक्ष्मी डारा ने बालाजी नर्सिंग कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेन्टर पंहूच कर वहां पर ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धा व्याख्याता धर्मसिंह मीणा, कांस्टेबल गिरीराज खोड़ा, विनोद कुमार, मनोज कुमार को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्ब 30 दी। कोरोना योद्धाओं के अलावा वहां रह रहे क्वारंटाइन किये हुए व्यक्तियों के लिए भी दवाई दी गई।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी डारा ने बताया कि होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्ब 30 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करती है, इसलिए सभी व्यक्तियों को इसे लेना चाहिए। दवा वितरण के दौरान डॉ. लक्ष्मी डारा के साथ सुमन सामरिया व निर्मला चौधरी भी थी। आपकों बता दें कि डॉ. लक्ष्मी डारा की चैक पोस्ट पर भी ड्यूटी है और प्रत्येक क्वारंटाइन सेन्टर पर जा कर दवाई देने की भी ड्यूटी है। इसलिए डॉ. डारा दोनों ड्यूटियों में सामंजस्य बनाते हुए अपनी ड्यूटी कर रही है।