बेटी के जन्म दिन पर कोरोना योद्धा एम्बूलेंसकर्मियों का किया सम्मान

कोरोना संक्रमण के दौर में एक परिवार ने बेटी के जन्म दिन पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। टीम हारे का सहारा के सदस्य सद्दाम कादरी की बेटी सना के दूसरे जन्म दिन पर परिवारजनों द्वारा रचनात्मक पहल करते हुए 108 व 104 एम्बूलेंस के चालकों व ईएमटी का सम्मान किया। सना के दादा ईशाक खान कादरी, ताऊ साबिर खान कादरी, पिता सद्दाम खान कादरी, चाचा इलियास कादरी, अफजल कादरी ने एम्बूलेंसकर्मी कुलदीप लोहान, हरीश बडज़ात्या, संपत कुमार, दिनेश भींचर, मनोहरसिंह, महेश झूरिया, विनोद कुमार, हंसराज डूडी, जगदीश डूकिया, रणजीत खेरवा, प्रेम बाबरिया, नरेंद्र कुमार, विक्रम, अरूण कुमार का साफा व शॉल पहना कर तथा सेनेटाइजर भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर वैद्य भंवरलाल शर्मा, मदनलाल भारी, रणजीत भींचर, टीम हारे का सहारा के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, अरविन्द विश्वेन्द्रा, नवरतन बिजारणियां, शंकर सैनी, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, अब्दुल जोधा, प्रेमप्रकाश मूण्ड, अमीर खान, भरत सामरिया, चन्द्रप्रकाश सराफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here