क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरूवार को जैतासर में दो, जोगलिया में एक तथा पारेवड़ा में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये। जैतासर व जोगलिया के तीनों व्यक्ति नौ मई को चैनन्ई से गांव पंहूचे थे, जिन्हे गांव के क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया। 18 मई को जांच के बाद 19 मई को तीनों के सैम्पल लेकर सुजानगढ़ स्थित बालाजी नर्सिंग कॉलेज में चल रहे क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया। तीनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के पश्चात चूरू भेजा गया और दोनों गांवों की सीमाओं को छापर पुलिस ने सील कर दिया।
इसी प्रकार पारेवड़ा में एक युवक निजी वाहन से एक अन्य युवक के साथ 10 मई को गांव पंहूचा तथा दूसरा युवक भी दो अन्य व्यक्तियों के साथ निजी वाहन से 11 मई को गांव पंहूचा। 18 मई को दोनो युवकों के सहित 13 जनों के बीदासर सीएचसी में सैम्पल लिये गये। सैम्पल लेने के पश्चात दोनों युवकों को नए पंचायत समिति कार्यालय में क्वारंटाइन किया हुआ था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के पश्चात इन दोनो युवकों को जोगलिया व जैतासर के तीनों युवकों के साथ चूरू भेज दिया गया।