कोरोना महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्द्देश्य से एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी

सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा कोरोना महामारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्द्देश्य से एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी “COVID-19 AWARENESS QUIZ PROGRAMME” शुरू की गई। महाविद्यालय की एन एस एस इकाई -1 की प्रभारी डॉ. चित्रा दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक भाग ले सकता है , साथ ही इसमें 60℅ अंक प्राप्त करने पर प्रतियोगी को उसके द्वारा दी गयी ईमेल आईडी पर ई-सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

ज्ञातव्य है कि एन एस एस के जिला संयोजक डॉ. जे. बी. खान के उत्कृष्ट मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय की एन एस एस इकाई प्रभारी डॉ. चित्रा दाधीच व डॉ. प्रियंका शर्मा के निर्देशन में इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अन्य कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से रंगोली, पोस्टर, कविता आदि के द्वारा जागरूकता संदेश देना, साथ ही मास्क वितरण, पर सेनेटाइजर बनाने का प्रशिक्षण देना , स्वदेशी उत्पाद अपनाकर भारत की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने और मेक इन इंडिया मुहिम आदि शामिल है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. साधना सिंह द्वारा भी समय समय पर कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेकर स्वयंसेविकाओं का निरन्तर उत्साहवर्धन किया जा रहा है |

प्रतियोगी निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं |
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScaA-ZwAwKvswvlC4Xt_bNNNfboE60ZNCv62criu6uszRDbNg/viewform?usp=sf_link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here