
कोरोना संक्रमण को लेकर राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय की टीम ने गुरूवार को 41 सैम्पल लिये। लैब टैक्निशियन राजेश गौड़ ने बताया कि आर.के. गार्डन क्वारंटाइन सेन्टर से 31 तथा चिकित्सालय में 10 जनों के सैम्पल लिये गये हैं। छगनसिंह ढ़ाका, सुरेश सैन, अशोक सोनी, सम्पत, रामदयाल सोलेरा ने सैम्पल लिये तथा कमलेश मण्डावरिया व विनय ने पंजीयन किया।