अणखोल्या के कोरोना संक्रमित की जयपुर में मौत होने के पश्चात उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों को सुजानगढ़ क्वारंटाइन किया गया था। जिनमें से रविवार को 25 जनों के सैम्पल लेकर चूरू भेजे गये थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं तथा सोमवार को कुल 43 जनों के सैम्पल लेकर चूरू भेजे गये हैं। राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के लैब टेक्निशियन राजेश गौड़ ने बताया कि आर के गार्डन क्वारंटाइन सेन्टर से 26 तथा ठरड़ा स्थित राजकीय कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय क्वारंटाइन सेन्टर से 17 जनों के सैम्पल लेकर चूरू भेजे गये हैं। जिनकी रिपोर्ट एक दो दिन में आ जायेगी।