राजगढ़ सीआई दिवगंत विष्णुदत्त विश्नोई की स्मृति में हनुमान धोरा स्थित भारत माता चौक में भाजयुमो अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गंगाधर लाखन, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लीलाधर खंडेलवाल, किसान मोर्चा जिला मंत्री भवानी रांकावत, युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष बसंत दाधीच, सुरेंद्र राकावत, शेर सिंह भाटी, बबलू पंवार, नरेश सोनी, कालू बिनावरा, पप्पू सिंह चौहान, सतीश डूंखवाल, दिनेश डूंखवाल विनोद बिनौरा, दारासिंह भाटी, दिलीप भाटी, एडवोकेट कन्हैयालाल गुर्जर, पृथ्वीराज पंवार, केसरीचंद गुर्जर, मनोज गुर्जर, कुलदीप भाटी, संजय बिनावरा, सुनील वर्मा, अनिल धोबी, सुरेश बिनावरा सहित अनेक लोगों ने दिवंगत सीआई विष्णुदत विश्नोई को मोमबती व मोबाइल से रोशनी कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा स्व. विश्नोई की आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।