कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के कारण जहां आम जन अपने घरों में बंद हैं, वहीं चोरों ने कोठारी रोड़ स्थित एक बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठारी रोड़ पर आर.के. गार्डन के सामने स्थित कन्हैयालाल भंसाली के बंद मकान में विगत चार माह से स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के डिप्टी मैनेजर मनोहरलाल शर्मा किराये रह रहे हैं। तीन दिन की छुट्टी होने पर शनिवार को वे अपने दौसा जिलें में स्थित अपने गांव किशोरपुरा गये थे और मंगलवार सुबह वापस लौटे।
वापस लौट कर घर घर का दरवाजा का खोल कर अन्दर जाने पर उन्होने घर का सामान बिखरा देखा तो मकान मालिक के रिश्तेदारों को सूचना दी। जिस पर मनोज भंसाली, राजकुमार मालू, बसन्त बोरड़, धर्मचंद बागरेचा आदि वहां पर पंहूचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस थाने से एसआई दिलीपसिंह ने मौके पर पंहूच कर मकान का जायजा लिया। चोरों ने छत पर बने जाल को हटा कर मकान में प्रवेश किया और मकान में बंद एक के बाद एक रसोई व कमरों के चार ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कितना व क्या-क्या सामान चुराया है, यह तो मकान मालिक के सुजानगढ़ पंहूचने पर ही पता चलेगा।