
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर स्थानीय कांग्रेसी कार्यकतार्ओ ने जरूरतमंद परिवारों को सब्जी के किट वितरित किये। सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की प्रेरणा से सुजानगढ़ नगरपरिषद उपसभापति बाबूलाल कुलदीप के आर्थिक सौजन्य से नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, समाजसेवी सम्पत पथानियाँ, कांग्रेस नेता जब्बार भुट्टा, पार्षद मुकेश शर्मा ने शहर के रेलवे माल गोदाम के पीछे व माण्डेता क्षेत्र में 300 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को सब्जी के किट सौंपे।
इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकतार्ओ ने पुराने बस स्टैण्ड सहित शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर आवारा गौवंश को एक क्विंटल से अधिक सब्जियां खिलाई। उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होनें मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर क्रांतीवीर संघ के अध्यक्ष रोहित लाटा, मनीष स्वामी, अभिषेक भाटी, रविन्द्र चौहान मौजूद थे।