आकाशीय बिजली गिरने से तीन कमरों व बरामदे की टूटी पट्टियां, एक बालक घायल

बुधवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के दौरान बिजली गिरने से एक मकान में तीन कमरों व बरामदे की पट्टियां टूट गई। मो. रफीक पडि़हार ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद हुई बरसात व ओलावृष्टि में उसके भाई मोहम्मद अली पडि़हार पुत्र मो. सफी पडि़हार के मकान पर बिजली गिरने से तीन कमरों व बरामदे की पट्टियां टूट गई। पट्टियां टूटने से गिरे मलबे के कारण मो. अली के पुत्र अयान उम्र करीब 6 साल के मुंह पर चोट आई, जिस पर उसे राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे गम्भीरावस्था में बीकानेर रैफर कर दिया गया।

मो. रफीक ने बताया कि मकान में तीन कमरे नीचे व दो कमरे ऊपर बने हुए हैं। आकाशीय बिजली गिरने से ऊपर के दो कमरों एवं नीचे के एक कमरे तथा बरामदे की पट्टियां टूट कर नीचे गिर गई। आकाशीय बिजली के कारण कमरे में लगा लोहे का गाटर उछल कर पड़ौस के मकान में गिर गया। जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस समय घर में दो महिलाऐं एवं दो बच्चे मौजूद थे। जिन्होने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। मो. रफीक ने बताया कि तीन कमरों एवं बरामदे की पट्टियां टूटने से घर रहने के लायक नहीं रहा है। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलने पर तहसीलदार, पटवारी एवं पुलिस मौके पर पंहूची तथा मौका मुआयना किया। मकान के गिरने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। मो. रफीक ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here