
दिवंगत सीआई विष्णुदत विश्नोई आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, विजय चौहान, मदनलाल तंवर, महेश जोशी, रिछपाल बिजारणियां सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।