110 जनों ने किया रक्तदान

दिवंगत सीआई विष्णुदत विश्नोई की स्मृति में टीम हारे का सहारा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 110 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, समाजसेवी पवन तोदी, बसन्त बोरड़, सुरभी पाण्डे ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर में संजू राठौड़, हर्षा चौरडिय़ा, प्रियंका खत्री, पूजा ने भी रक्तदान किया।

वहीं विजयसिंह, कमलेश सामरिया, सुभाष डूडी सहित अनेक पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान कर अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी। शिविर को सफल बनाने में टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम सुन्दर स्वर्णकार के नेतृत्व में कुलदीपसिंह राठौड़, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, रणजीत भींचर, सुनील शिवराण, महेन्द्र बिजारणियां, सद्दाम कादरी, नवरतन बिजारणियां, पवन बिजारणियां, सुशील बिजारणियां, शंकर सैनी, अशोक तिवाड़ी, अरविन्द विश्वेन्द्रा, नरेन्द्र जांगीड़ सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here