
परमपूज्य गुरुदेव गुलाब जत्ती जी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके शिष्य महावीर जत्ती जी की प्रेरणा से टीम हारे का सहारा द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक में 50 जनों ने रक्तदान किया। शिविर में टीम हारे का सहारा के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, सद्दाम कादरी, नवरतन बिजारणियां, आनन्दसिंह, अनिल जाखड़, युसुफ कुकड़ा ने अपनी सेवाऐं दी। सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन नियमों की पालना भी शिविर में की गई। रक्तदाताओं को टीम द्वारा प्रशस्ति पत्र व मास्क तथा सेनेटाइजर प्रदान किये गये।