लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी

लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक में लगातार चल रही रक्त की कमी और प्रसुताओं एवं अन्य जरूरतमंद रोगियों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संस्थाओं ने रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें 32 जनों ने रक्तदान किया। हारे का सहारा टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 16 जनों ने रक्तदान किया। अशोक गुर्जर ने अपनी विवाह वर्षगांठ पर रक्तदान किया, वहीं शाहिद शेख ने प्रसुता के लिए ए पॉजीटिव रक्तदान किया, जो कि ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था।

इनके अलावा प्रकाश जाट, सुशील पुरोहित, गणेश बिजारणियां, महेन्द्र बिजारणियां, नरेश बिजारणियां, महावीर बिजारणियां, बाबूलाल गुर्जर, सुभाष मण्डा, ओमप्रकाश सामरिया, भोजराज सामरिया, तुलसीराम मेघवाल, मोहम्मद हुसैन खान, अहमद हुसैन खान, आमिर सुहैल ने रक्तदान किया। इस अवसर हारे का सहारा टीम के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, नवरतन बिजारणियां, पवन बिजारणियां, सद्दाम कादरी, रोशन खीची, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, आमिर खान ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। इसी प्रकार मुस्लिम महासभा लाडनूं के युवाओं ने भी ब्लड बैंक पंहूच कर रक्तदान किया। महासभा अध्यक्ष इरफान खान कायमखानी ने बताया कि ब्लड बैंक में लॉकडाउन के चलते रक्त की कमी होने की सूचना मिली थी।

जिस पर मुस्लिम महासभा के वाट्सअप ग्रुप में सदस्यों से अपील की गई। जिस पर 60 युवा रक्तदान के लिए तैयार हो गये। दिन में रोजा रखने वाले युवा रात में इफ्तार के बाद पांच-पांच की संख्या में ब्लड बैंक पंहूचे और आसोटा में डॉ. विकास के सहयोग से स्क्रिनिंग करवाने के पश्चात 16 युवाओं ने रक्तदान किया है तथा शेष सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए रक्तदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here