सांसद के सामने पूर्व मंत्री खेमाराम की निष्क्रियता पर कार्यकर्ताओं ने उठाये सवाल

सांसद राहूल कस्वां ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। लॉकडाउन में आयोजित बैठक में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मुख्य पदाधिकारियोंं व कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया। मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल की निष्क्रियता पर सवाल उठाये। सांसद राहुल कस्वां ने सांसद कोटे से राशि स्वीकृत करने के एक महीने बाद भी कोविड टेस्टिंग मशीन नहीं पंहूची है। कस्वां ने बताया कि मुख्यमंत्री से विडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान उन्होने मशीन के नहीं आने पर सवाल उठाये थे, जिस पर प्रभारी मंत्री ने दो दिनों में मशीन पंहूचने का दावा किया था। सीएमएचओ ने सात दिन और लगने को कहा। कस्वां ने कहा कि प्रशासन सक्रिय होकर काम नहीं कर रहा है, प्रवासियों की टेस्टिंग होना बहुत जरूरी है।

सांसद ने क्वारंटाइन सेन्टरों में व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनमें लोगों को रख तो दिया, लेकिन व्यवस्थायें सही नहीं है। नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी ने राज्य सरकार द्वारा नगरपरिषद के माध्यम से दी जा रही सहायता राशि में भेदभाव करने का आरोप लगाया। सोनी ने कहा कि भाजपा पार्षदों द्वारा दी गई सूचियों में से कुछ ही लोगों के खातों में सहायता राशि भेजी गई है। वैद्य भंवरलाल शर्मा ने जाटों के नोहरे में खुलने वाले शराब ठेके को लेकर विरोध जताते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में शिकायत करने के बावजूद आबकारी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। बस्ती के बीच में स्थित भूमि को खेत बताया जा रहा है। शर्मा ने कांग्रेस पर पार्षद गणेश मण्डावरियों को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने कहा कि विधायक कोटे एवं सरकार द्वारा दी जा रही राहत सामग्री में भेदभाव बरता जा रहा है। बुद्धिप्रकाश सोनी ने बाजार खुलने का समय बढ़ाने तथा कपड़े की दुकानों को खुलवाने की मांग सांसद से की।

इससे पूर्व कार्यालय में पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत की दसवीं पुण्य तिथी पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, विष्णुदत त्रिवेदी, अंजनी कुमार रांकावत, नवरतन पुरोहित, सौभाग कंवर, सुमन सामरिया, गंगाधर लाखन, श्रवण तोषनीवाल, विजय चौहान, रिछपाल बिजारणियां, पुरूषोत्तम शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here