
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व आपदा प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर माण्डेता स्थित हुनमान मन्दिर में अखण्ड रामायण पाठ व महामृत्युंजय जप का आयोजन किया गया। सम्पत कुमार पथानिया ने बताया कि मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के जल्दी से जल्दी स्वस्थ होने की कामना को लेकर बालाजी के मन्दिर में रामायण पाठ व महामृत्युंजय जप करवाये गये हैं।
सात पण्डितजन अखण्ड रामायण पाठ कर रहें हैं तथा चार पण्डितजन महामृत्युंजय के जप कर रहे हैं। मन्दिर के पुजारी मांगीलाल बागड़ा ने बताया कि मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के दीघार्यु होने की कामना करते हैं। पुजारी ने बताया कि मन्दिर 26 साल पुराना है, जिसमें सती माता का मन्दिर है, जिसमें मूर्ति स्वयंभू है, जो इंसान सच्चे दिल से प्रार्थना लेकर आता है, तो उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। पुजारी ने बताया कि बालाजी के मन्दिर में सभी की मनोकामना पूर्ण होती है। करीब चालिस वर्ष पूर्व पंजाब से एक साधु आया था, जिसने अपने जीवन में कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया न ही भिक्षा मांगी। यहां लगे हुए पीपल के पेड़ और जितने भी कार्य यहां पर हुए है, सब उस साधु की कृपा से हैं।
जिस दिन वह साधु आया था, तभी से यह क्षेत्र लगातार प्रगति पर है और माण्डेता चमन हुआ। भंवरसिंह धाभाई ने पीपल सहित अनेक पेड़ लाकर दिये और बाबा ने पेड़ों और गायों को लगातार 20 वर्ष तक पानी पिलाया। पुजारी ने कहा कि इन्द्रगिरी महाराज व माण्डेता वाले बाबा जैसे साधु मिलना दुर्लभ है। रामायण पाठ व महामृत्युंजय जप के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सविता राठी, देहात अध्यक्ष विद्याद्यर बेनीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बजरंग सैन, पार्षद बजरंगलाल माली, मुकेश शर्मा, विद्याप्रकाश बागरेचा, पार्षद मधु बागरेचा, पार्षद राजेन्द्र गिडिय़ा, पार्षद अमित मारोठिया, कन्हैयालाल माली सहित अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।