सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के स्वास्थ्य को लेकर तकिया बदरूद्दीन शाह में दुआ मांगी गई। दुलियां बास स्थित हजरत बदरूद्दीन शाह के आस्तान शरीफ पर तकिया इन्तेजामिया कमेटी द्वारा जुम्मा की नमाज के बाद एक खास दुआ का आयोजन किया गया। जिसमें तकिया मस्जिद के इमाम जुबेर आलम के नेतृत्व में देश और दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस से बचने एवं सुजानगढ़ विधायक एवं काबिना मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर इन्तेजामिया कमेटी सदर इलियास खान, इकबाल खान, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान, अनवर राइन, रोशन अली खीची, उमरद्दीन व्योपारी, इरफान खान, असगर राइन, हाकम अली जोधा, महबूब पारेवाल, हम्माद रजा, सलीम मणियार उपस्थित थे।