
दो सडक़ हादसों में पांच जने घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मींगना से सुजानगढ़ आ रही मोटरसाइकिल के पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार विकास पुत्र कन्हैयालाल प्रजापत उम्र 24 वर्ष, लालचंद पुत्र कन्हैया लाल प्रजापत. उम्र 18 वर्ष, फूला देवी पत्नी कन्हैया लाल प्रजापत उम्र 44 वर्ष निवासीगण मींगणा घायल हो गये।
हरियाणा से जोधपुर जा रहे कार चालक ने घायलों को अस्पताल पंहूचाया। वहीं सालासर रोड़ पर चुंगी नाके के पास पेड़ से टकराने के पश्चात एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार शशिकान्त पुत्र भंवरलाल माली उम्र 26 वर्ष, रामचन्द्र पुत्र मोडूराम जाट उम्र 27 वर्ष निवासीगण सुजानगढ़ घायल हो गये। घायलों को मुन्ना डेंटर व उसके साथियों ने कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पंहूचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम सुन्दर स्वर्णकार, सुरेन्द्रसिंह, नवरतन बिजारणियां, पवन बिजारणियां, सद्दाम कादरी, शंकर ने घायलों की मदद की।