पेड़ से टकराया डम्फर, चालक घायल

बीती रात निकटवर्ती गांव गुलेरिया के पास स्थित आनन्द होटल के नजदीक एक डम्फर पेड़ से टकरा गया। जिससे उसका चालक डम्फर में ही फंस गया। हादसे की सूचना मिलते हुए टीम हारे का सहारा के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, एम्बूलैंस चालक विनोद, श्याम, मनोज, बबलू, सद्दाम कादरी, सुखराम बुरडक़ सहित अन्य लोग मौके पर पंहूचे। आधा घंटे के प्रयास के पश्चात डम्फर में फंसे उसके चालक को बाहर निकाल लिया गया और राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय पंहूचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल चालक लक्ष्मणराम पुत्र बीरबलराम जाट उम्र 35 वर्ष निवासी राणासर बीकान, तहसील सरदारशहर का उपचार किया। चालक डम्फर खाली कर वापस बोबासर स्थित प्लांट पर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here