गाड़ी दीवार से टकराई, चार घायल

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों के घर लौटने का सिलसिला जारी है। ऐसे ही घर लौट रहे एक परिवार पर मंगलवार भारी पड़ा और आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार दीवार से टकरा गई। छापर के पावर हाऊस के नजदीक सांई बाबा मन्दिर के पास सूरत से अपने गांव ढ़ाणी कुम्हारान जा रहे कार में परिवार की कार आवारा जानवर से बचने के चक्कर में दीवार से टकरा गई।

जिससे उसमें सवार तारा पत्नी लक्ष्मण प्रजापत, साहिल पुत्र लक्ष्मण प्रजापत, कमल पुत्र भंवरलाल प्रजापत, सिमरन पुत्री भंवरलाल प्रजापत घायल हो गये। घायलों को छापर पुलिस छापर के राजकीय चिकित्सालय लेकर पंहूची, जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हे सुजानगढ़ रैफर कर दिया गया। जहां पर डॉ. रविन्द्र भामू ने घायलों का उपचार किया। इस दौरान कम्पाउण्डर रणजीत डाबरिया, पालीराम ने उनका सहयोग किया। टीम हारे का सहारा के श्यामसुन्दर स्वर्णकार, पार्षद प्रतिनिधि आवेश राव, चोरू ने इलाज के दौरान सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here