
छापर- बीदासर रोड तिराहे पर गुरुवार दोपहर को एक बाइक- पिकअप भिड़ंत में बाइक सवार दो जने घायल हो गए। घायलों में मनोज धाणका उम्र 25 वर्ष व गोविंद धाणका उम्र 24 वर्ष बाइक से चाडवास अस्पताल में खाना देने जा रहे थे। घायलों को पवन जाट व महावीर सिद्ध ने अपने निजी वाहन से दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वह पुलिस को सूचना देने पर तुरंत पहुंच कर पुलिस ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया। डॉक्टर दिनेश चौधरी ने दोनों घायलों को सुजानगढ़ रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों को सुजानगढ़ से सीकर रैफर कर दिया गया।