भीलवाड़ा से पैदल जम्मू जा रहे मजदूरों को रोका

लॉकडाउन के कारण काम नहीं होने और जेब के पैसे भी समाप्त होने पर भीलवाड़ा से जम्मू व हिमाचल जा रहे 15 मजदूरों को गनोड़ा रोड़ के पास हाईवे पर लगी हुई चैक पोस्ट पर पुलिस ने रोक कर उनकी जांच करवाई। मौके पर तैनात चिकित्सा विभाग के कम्पाउण्डर विक्रमसिंह ने सभी मजदूरों की जांच की। उसके बाद सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सभी मजदूरों को खाना खिलाया गया।

मौके पर तैनात हैड कांस्टेबल रामलाल ने बताया कि भीलवाड़ा से 15 मजदूर आये हैं, जिनमें से 12 जम्मू जा रहे हैं तथा 3 हिमाचल प्रदेश जाने वाले हैं। सभी मजदूरों की चैक पोस्ट पर तैनात कम्पाउण्डर से जांच करवाई तथा उन्हे खाना खिलाया गया। प्रशासन की मदद से ही मजदूरों को आगे भेजने की व्यवस्था की जायेगी। सुबह से रोके गये मजदूर प्रशासन की अनुमति के साथ ही जम्मू व हिमाचल जाने की विनती कर रहे हैं। जानकारी के अनुसा उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने देर शाम को किसी वाहन की व्यवस्था कर मजदूरों को रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here