ग्राम पंचायत लोढ़सर में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी की उपस्थिति में जरूरतमंद ग्रामिणों को बीस क्विंटल सब्जी भामाशाह सुभाष बेदी व जीवणराम भंवरिया के सौजन्य से वितरित की गई। सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पंहूचाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत अब तक राशन सामग्री के 511 पैकेट वितरित किये जा चूके हैं।
सब्जी के वितरण के दौरान उपसरपंच मगाराम भंवरिया, पूर्व सरपंच किशनलाल मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी जीवणराम नेहरा, एलडीसी सरोज माण्डिया, संदीप भंवरिया, कैलाश चबरवाल, गिलाराम ढ़ाका, लालाराम मेघवाल, देवेन्द्र बेदी, सोनू बेदी, हनुमान सेवा समिति के भगवानाराम शर्मा, दीपक शर्मा, बालूसिंह, गजेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह, पीएनबी बैंक के कैलाश शर्मा, बाबूलाल उर्फ बिट्टू चौधरी, पिंकूराम मेघवाल, दौलाराम मेघवाल, राजेन्द्र प्रजापत सहित अनेक ग्रामिण उपस्थित थे। गांव में स्थापित नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण कक्ष का उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने निरीक्षण करते हुए सरपंच कन्हैयालाल शर्मा व भामाशाहों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे लॉकडाउन खुलने तक जारी रखने के निर्देश दिये।