
वार्ड नं. 29 में स्थित रामदेवरा गली में गली के लोगों ने कोरोना योद्धा सफाई कर्मी किरणदेवी वाल्मिकी का सम्मान किया। ओमप्रकाश मिश्रा, सुरेश कुमार सोनी, श्यामसुन्दर दर्जी, गोपाल शर्मा ने चुनरी व साड़ी ओढ़ा कर सफाईकर्मी किरणदेवी का सम्मान किया। उमाशंकर लाटा, निखिल सोनी, ओमेश सोनी, हेमन्त शर्मा, पीयूष शर्मा ने पुष्प वर्षा की। उपस्थित जनों ने देश को कोरोना मुक्त करने में अपना अमूल्य योगदान देने पर सफाईकर्मी किरणदेवी को धन्यवाद दिया।