
कोरोना के खिलाफ युद्ध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर सुजानगढ़ तिरपाल एसोसियशन ने मुख्यमंत्री कोविड – 19 राहत कोष में देने के लिए उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को एक लाख रूपये का चैक सौंपा है। नगरपरिषद कार्यालय में एसोशियसन के सदस्यों ने एसडीएम को गुलेरिया, देवाणी, रामपुर आदि गांवों में जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए राशन सामग्री के 200 किट भी दिये हैं।
इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी, नगरपरिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, एसोशियसन के अध्यक्ष हाजी खलील हीरा खीची, उपाध्यक्ष असलम अगवान, सचिव मोहम्मद अली चौहान, हमीद दैया, अब्दुल रहीम खीची, साबिर खीची, मुख्तार खीची, महबूब अगवान, गुड्डू चौहान, जाकिर अगवान, फारूक खीची, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान, पार्षद प्रतिनिधि मो. सफी खान उपस्थित थे।