
कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में जारी लॉकडाउन में कड़ी ड्यूटी करने के साथ ही पुलिस के जवानों ने मानव सेवा के लिए भी समय निकालते हुए रक्तदान किया। राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर सुजानगढ़ पुलिस थाने के 6 पुलिसकर्मियों सहित कुल आठ जनों ने रक्तदान किया। लॉयंस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक में पंहूच कर अपनी विशेष ड्यूटी पर सुजानगढ़ आये पुलिस निरीक्षक हेमेन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक तनसुखराम नैण, कांस्टेबल नरेन्द्र, कांस्टेबल गंगाराम, कांस्टेबल रवि मीणा, मुकेश गोदारा, संजय नाथ, प्रदीप गुलेरिया ने रक्तदान किया। जिनका हारे का सहारा टीम के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, सुरेन्द्रसिंह, सद्दाम कादरी, अरविन्द विश्वेन्द्रा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।