लॉकडाऊन में भी चोरी की वारदातें होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले लम्बे समय से शहर में लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की नाक में दम करके रख दिया है, वहीं आम जन का जीना मुहाल हो रहा है। शहर के वार्ड नं. 45 में अंजुमन मदरसा के पास स्थित अब्दुल जब्बार पुत्र अब्दूल सत्तार लीलगर की किराने की दुकान में बीती रात को अज्ञात चोरों ने सेंध मार कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
अब्दूल जब्बार ने बताया कि शुक्रवार को वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर साण्ड चौक स्थित अपने घर चला गया था। शनिवार सुबह आकर देखा कि दुकान की पश्चिमी दीवार में छेद कर अज्ञात चोरों ने करीब एक क्विंटल आटा, करीब 25 हजार रूपये के पान मसाले की पुडिय़ा, साबून, शैम्पू, दूध, दही, चॉकलेट मिर्च-मसाला तथा 6 हजार रूपये नगदी सहित करीब पचास हजार रूपये का सामान चुरा कर ले गये। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पंहूची व घटना की जानकारी ली।