सुजलांचल विकास मंच ने ली पशु-पक्षियों के चारे, दाने व पानी की जिम्मेदारी

सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए फेसबुक के अनेक ग्रुप संकट की इस घड़ी में प्राणी मात्र की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसा ही एक ग्रुप है सुजलांचल विकास मंच, जिसने बेसहारा पशुओं और पक्षियों के लिए चारे, दाने व पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी लेते हुए अभियान की शुरूआत की है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व आपदा प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने मंच के पानी के टैंकर को हरी झण्डी दिखा कर अभियान को शुरू किया। फेसबुक ग्रुप सुजलांचल विकास मंच के एडमिन महावीर पाटनी ने बताया कि ग्रुप संरक्षक पार्षद उषा बगड़ा के निर्देशन एवं भामाशाहों के सहयोग से यह अभियान शुरू किया गया है। पाटनी ने सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों से इसका सामाजिक ताना बाना छिन्न भिन्न करने व धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्टें नहीं करने की अपील की करते हुए इसका सदुपयोग करने का आह्वान किया। पाटनी ने बताया कि कोरोनो संक्रमण के कारण आम जन जीवन लगभग ठहर सा गया है।

जिसके कारण पशु पक्षियों के ऊपर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पाटनी ने बताया कि मंच के सदस्यों द्वारा राशन वितरण का कार्य भी किया गया है तथा सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को रजाई भी वितरित की गई थी। ग्रुप के 8 हजार सदस्य हैं, जिनमें से अनेक देश-विदेश में बसे प्रवासी भी हैं, जो इससे जुड़े हुए हैं। हमारे ग्रुप के सदस्यों ने इनकी पीड़ा को समझते हुए इस अभियान को चलाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर पारसमल बगड़ा, लालचंद बगड़ा, उषा बगड़ा, मुकेश बगड़ा, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बजरंग सैन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here