
जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाऊन के दौरान भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जरूरतमंद तक पंहूचाई जा रही राशन सामग्री के वितरण पर रोक लगाने के बाद उन तक प्रशासन के माध्यम से यह सामग्री नहीं पंहूच रही है। जिसके चलते रेलवे लाइन पार पंचमुखी बालाजी मन्दिर के पास रहने वाली करीब 15-20 महिलाओं ने तहसील कार्यालय के बाहर राशन सामग्र्री की मांग को लेकर धरना दे दिया।
महिलाओं ने बताया कि सामाजिक संगठनों द्वारा उनके पास राशन सामग्री पंहूचाई गई थी। लेकिन पिछले दो दिनों से राशन सामग्री उनके पास नहीं पंहूचने के कारण वे नगरपरिषद आई, जहां से उन्हे तहसील और तहसील से उपखण्ड कार्यालय भेज दिया गया। लेकिन राहत नहीं मिली, जिससे परेशान हो कर वे धरने पर बैठ गई। धरने पर बैठी महिलाओं ने सोशल डिस्टेटिंग का भी पूरा ध्यान रखा। इसी दौरान न्यायालय जा रहे एडीजे रामपाल जाट की उन पर नजर पड़ी और उन्होने पूरी जानकारी ली। इसके बाद एडीजे ने एसडीएम रतन कुमार स्वामी से फोन पर वार्ता की।
जिसके पश्चात नगरपरिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी धरना स्थल पर आये और महिलाओं को अपने साथ नगरपरिषद कार्यालय ले आये। जहां पर सभी के नाम रजिस्टर में अंकित किये गये और उनके घर पर राशन सामग्री पंहूचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नूर मोहम्मद पहाडिय़ान, विनोद खटीक, मो. आबाद लीलगर, मो. साजिद चौहान भी उपस्थित थे।