
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बीदासर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कल्याणसर में सरपंच विकास सारण के नेतृत्व में सोडियम हाइक्लोराइड का छिडक़ाव किया गया। सरपंच विकास सारण ने बताया कि पंचायत के गांव कल्याणसर व नब्बासर में स्थित राजकीय विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा पंचायत भवन सोडियम हाइक्लोराइड का छिडक़ाव किया गया।
सारण ने बताया कि इससे पूर्व पंचायत के दोनो गांव कल्याणसर व नब्बासर में फोगिंग करवाई गई है तथा कोरोना वायरस का संक्रमण पंचायत के गांवों में नहीं फैले, इसके लिए युवा सर्तकता कमेटी का गठन किया गया है। सरपंच विकास सारण की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में कल्याणसर के सुखदेव स्वामी, सन्तोष मेघवाल, रामदास स्वामी, ओमप्रकाश मेघवाल, चैनाराम खीचड़, रामचन्द्र लोमरोड़, रिछपाल स्वामी, लुणाराम माचरा, नब्बासर के विकास पारीक, राकेश माचरा, महावीर स्वामी, हंसराज स्वामी, अर्जुन डूडी, ओमप्रकाश सारण को शामिल किया गया है।