सिंघी जैन मन्दिर व अणुव्रत समिति ने दिये राशन सामग्री के 151 पैकेट

श्रीदेवसागर सिंघी जैन मन्दिर ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन सामग्री के 50 पैकेट उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को सौंपे गये। ट्रस्ट के मैनेजर प्रकाश गौड़ ने बताया कि आवश्यकता होने पर ट्रस्ट द्वारा आगे भी सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार के संजय सिंघी, मैनेजर प्रकाश गौड़, डॉ. कोमल गौड़ उपस्थित थे।

इसी प्रकार दानमल इन्द्रादेवी कोठारी की पुण्य स्मृति में निर्मल कोठारी व हंसराज बोथरा व चैनरूप भंसाली के सहयोग से अणुव्रत समिति द्वारा अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए राशन सामग्री के 101 पैकेट उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को सौंपे गये। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सांवरमल जालान, उपाध्यक्ष महेश तंवर, मंत्री रतन भारतीय, उपमंत्री गजानन्द गुर्जर, कोषाध्यक्ष कविता जैन, हेमराज नाहाटा, सलोनी जालान, जय जालान, आकांक्षा जालान, उपस्थित थे। मीरा जालान व सन्तोष देवी जालान का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here