
कोरोना को हराने के लिए शहर ही नहीं गांवों में भी पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। बीदासर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बैरासर में सरपंच रामी देवी दुसाद के नेतृत्व में एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित पंचायत स्तर पर बनाई गई सर्तकता टीम के सदस्य जुटे हुए हैं। सरपंच रामी दुसाद ने बताया कि ग्राम सर्तकर्ता एवं समन्वय समिति फायर बिग्रेड के द्वारा बैरासर में सोडियम हाईक्लोराइड का छिडक़ाव किया गया है तथा गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्वांरटाइन सेन्टर की स्थापना की गई है।
सरपंच ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान 90 व्यक्ति बाहर से गांव में आये हैं, जिन्हे होम आइसोलेशन में रखा गया है तथा उनमें किसी भी बिमारी के कोई लक्षण नहीं है। एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी द्वारा डोर टू डोर सर्वे करके प्रतिदिन सरपंच व उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी जा रही है। प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए सभी प्रकार के सार्वजनिक व सामाजिक आयोजन स्थगित कर दिये गये हैं। भामाशाह डॉ. रामेश्वर दुसाद के द्वारा 15 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई है।