श्मसान में सैनेटाइजर से साफ करवाये हाथ

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अंतिम संस्कार के लिए श्मसान में आये हुए लोगों के हाथ भी सैनेटाइजर से साफ करवाये गये। जानकारी के अनुसार लाडनूं बस स्टैण्ड निवासी चंदादेवी तापडिय़ा धर्मपत्नी स्व. सीताराम तापडिय़ा का निधन हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल लोगों के नाथो तालाब श्मसान पंहूचने पर सोशल मीडिया फेसबुक के आपणो सुजला ग्रुप के एडमिन तपन जैन ने सैनेटाइजर से हाथ साफ करवाये। जिसकी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष विमल तोषनीवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, श्रीराम बिहानी सहित अंतिम यात्रा में आये हुए लोगों ने प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here