
राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय से शनिवार को आठ जनों के सैम्पल जांच के लिए बीकानेर मेडीकल कॉलेज भेजे गये हैं। लैब टेक्निशियन राजेश गौड़ ने बताया कि बीदासर के पांच, कोलकाता की यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति का सैम्पल लेकर बीकानेर भेजा गया है। इनके साथ ही दो जनों के सैम्पल दोबारा भेजे गये हैं। गौड़ ने बताया कि पहले भेजे गये 12 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिनमें बीदासर के सात, सुजानगढ़ के चार व एक मलसीसर के व्यक्ति का सैम्पल भेजे गये थे। 12 जनों के सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।