सफाईकर्मी का किया सम्मान

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सकों व पुलिसकर्मियों के साथ ही सफाई कर्मचारी भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। सफाई कर्मचारियों के इसी योगदान को देखते हुए भौजलाई बास में मौहल्लेवासियों ने सफाई कर्मचारी का सम्मान किया।

पूर्व पार्षद रतनलाल नायक के नेतृत्व में गंगाधर लाखन, पूर्व पार्षद दिलीप धवल, सोहनलाल प्रजापत, गीगाराम नायक, खडक़चंद बावरी, गीता, मंजूदेवी नायक, पांचूदेवी, रूपचंद नायक, मनोहर नायक, दिलीप बावरी, शंकर बावरी, शोभचंद प्रजापत, भगवानीदेवी, राजकुमार प्रजापत, सांवरमल नायक, धर्मचंद नायक, जैसाराम नायक सहित मौहल्लेवासियों ने सफाई कर्मचारी मुकेश वाल्मिकी का पुष्पवर्षा कर एवं नोटों की माला पहना कर सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here