जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाई राशन सामग्री

दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा जरूरतमंदों को राशन के 50 पैकेट उपलब्ध करवाये गये। क्लब अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा व सचिव महावीर मिरणका की प्रेरणा से पूर्व अध्यक्ष दानमल भोजक व सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा के सानिध्य में नगर के समर्पित लोगों द्वारा ग्रामिण क्षेत्रों में राशन सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर क्लब सदस्य ललित सोनी, योगेन्द्र भोजक व सुजलांचल विकास मंच के महावीर पाटनी, कुणाल सोनी, सरोज कुमार पांड्या, महक पाटनी, मनोज पहाडिय़ा व विनीत बगड़ा का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here