अंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में बाबासाहेब के जयंती रविदास आश्रम में मनाई गई। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं उपस्थितजनों द्वारा लॉक डाउन में जरूरतमंद परिवारों के लिए 151 किट राशन सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में सुजानगढ़ नगर परिषद उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष सुरजाराम डाबरिया, अंबेडकर समिति के संयोजक संजय आर्य, गंगाधर लाखन, रतनलाल नायक सहित उपस्थितजनों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।