विधायक कोटे से शहरी क्षेत्र में बांटे जा रहे राशन किट

असामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल द्वारा विधायक कोटे से सुजानगढ़ शहरी क्षेत्र में राशन सामग्री किट बांटने का कार्य निरन्तर जारी है। गुरूवार को शहर के वार्ड 40 भोजलाई चौराहे पर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट उपलब्ध करवायी गयी। नगरपरिषद उपसभापति बाबूलाल कुलदीप की देखरेख में शिक्षकों के सहयोग से वार्ड संख्या 40 में 300 परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट भेंट किये।

बाबूलाल कुलदीप ने बताया कि सुजानगढ़ शहर में मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल द्वारा स्वीकृत 20 लाख रूपये से चार हजार से अधिक राशन किट अब तक शहर के वार्डो में बांटे जा चुके है। उन्होनें बताया कि मंत्री मेघवाल अब तक सुजानगढ़ व बीदासर उपखण्ड के लिए 50 लाख रूपये गरीब परिवारों की राशन सामग्री के लिए स्वीकृत कर चुके है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस नेता मुकुल मिश्रा, समाजसेवी सम्पत पथानियां, जब्बार भुट्टा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here