
निकटवर्ती ग्राम पंचायत मलसीसर में खाद्य सामग्री वितरण केन्द्र का शुभारम्भ सरपंच मुकेश कुमार ने किया। ग्राम विकास अधिकारी जीवण नेहरा की पहल पर दानदाताओं व भामाशाहों की मदद से नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण केन्द्र से जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री मुहैया करवायी जायेगी।
जिसमें बलदेव सिंह राजपुरोहित ने चार क्विंटल आटा, छतु सिंह ने दो क्विंटल आटा, लादूराम खिलेरी ने ढ़ाई क्विंटल आटा, जयप्रकाश शर्मा ने एक क्विंटल आटा, डालमचंद मालू ने दो क्विंटल गेंहू, लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने एक क्विंटल आटा व 20 पैकेट मिर्च मसाला दिये है। खाद्य सामग्री केन्द्र में अन्य भामाशाहों ने बढ़ चढक़र सहयोग किया है।