रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि ने जरूरतमंदों के लिए 500 किट राहत सामग्री के छापर भिजवाए हैं। रतनगढ़ विधायक ने छापर पंहूच कर नगरपालिका अध्यक्ष महावीर खटीक, नगर अध्यक्ष जयराम जांगीड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष पार्थ सोनी, पार्षद मनोज पारीक, पार्षद पूजा पंवार, रामनारायण स्वामी, रामलाल ढिंकिया से चर्चा करते हुए प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर जरूरतमंद को राहत सामग्री वितरित करने के लिए कहा। विधायक ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक राशन सामग्री के 20 हजार पैकेट वितरित करवाये हैं।