रेसला ने सौंपी 55 हजार से अधिक की सामग्री

राजस्थान शिक्षा सेवा प्रध्यापक संघ रेसला के तहसील अध्यक्ष इकबाल खां एवं सभा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद स्वामी के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों की सहायतार्थ राशन सामग्री के 51 पैकेट तथा ब्लॉक के सभी पीईईओ विद्यालयों एवं ब्लॉक के अन्य कार्यालयों के लिए 51 स्वच्छता किट एवं ब्लॉक के चिकित्सकों के लिए 22 पीपीई किट उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को प्रदान किये गये।

रेसला के तहसील मंत्री पप्पूराम मीणा ने बताया कि रेसला के कार्यकारी अध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर व जिला अध्यक्ष रामकुमार खीचड़ की प्रेरणा से तहसील में कार्यरत व्याख्याताओं ने यह सहयोग प्रदान किया है। प्राध्यापक धर्मसिंह मीणा ने बताया कि कोविड 19 महामारी के समय देश संकट के दौर से गुजर रहा है। इस संकट का हम सबको मिल कर सामना करना है तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से संगठन द्वारा 55 हजार रूपये से अधिक की सामग्री सहयोगार्थ भेंट की है। इस अवसर पर व्याख्याता शिवभगवान रूहेला, महावीर प्रजापत, चैनप्रकाश प्रजापत, सुमन जैतासर, सुभाषचन्द्र जोशी, रामप्रसाद शर्मा, भागीरथ गर्ग, रामेश्वरलाल खीचड़, चन्द्रकला वर्मा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here