कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉक डाऊन है और अनेक भामाशाह प्रधानमंत्री राहत कोष के माध्यम से जरूरतमंदो तक मदद पंहूचाने के लिए सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं। ऐसे ही सुजानगढ़ निवासी व कोलकाता/ मुम्बई प्रवासी आदित्य कुमार पूजादेवी पाटनी सुपुत्र प्रकाशचंद सरलादेवी पाटनी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की है। श्री दिगम्बर जैन विद्यालय के व्यवस्थापक महावीर पाटनी ने बताया कि स्व. राजमल पाटनी मैनादेवी पाटनी के पौत्र व पौत्रवधु ने आदित्य कुमार पूजादेवी पाटनी अतिवीर फाउण्डेशन के माध्यम से सीधे ही यह राशि पीएम केअर फंड में स्थानान्तरित की है।