चार स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करवाये सुरक्षा उपकरण

रणधीसर के पूर्व सरपंच भवानी सिंह से प्रेरित होकर भामाशाहों ने आसपास के 4 स्वास्थ्य केंद्रों को चिकित्सा संसाधन उपलब्ध करवाएं। ग्राम रणधीसर के उप स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व सरपंच विजय सिंह राजपुरोहित के सौजन्य से एक थर्मल स्केनर, 3 पी.पी.ई. किट, 50 मास्क व ग्लव्स, उद्योगपति सुभाष खटीक के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबर में एक थर्मल स्केनर, 3 पी.पी.ई. किट व 50 मास्क व ग्लव्स, उद्योगपति रामावतार खटीक के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगलिया को एक थर्मल स्केनर 3 पी.पी.ई. किट व 150 मास्क व ग्लव्स एवं उद्योगपति हनुमानाराम मंडा के सौजन्य से छापर के सिटी डिस्पेंसरी में एक थर्मल स्केनर 3 पी.पी.ई. किट व 50 मास्क व ग्लव्स प्रदान किए गए। पूर्व सरपंच भवानी सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की इस विकट स्थिति में सहयोग करना समाज के प्रत्येक वर्ग का दायित्व है। इस दौरान चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों ने पूर्व सरपंच भवानी सिंह एवं भामाशाहों द्वारा प्रदान किए गए सहयोग पर आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here